नही रहे मुलताई के युवा पत्रकार तनवीर सिंह सोलंकी, नागपुर के निजी अस्पताल में थे भर्ती।
मुलताई। मुलताई नगर के युवा पत्रकार एवं नृत्य और गीत संगीत की दुनिया से जुड़े हुए नगर में सबके प्रिय तनवीर सिंह सोलंकी का नागपुर में आज बुधवार देर शाम निधन हो गया। उनके अचानक निधन की ख़बर सुनते ही पूरे मुलताई में शोक का माहौल फैल गया। आपको बता दें वे किडनी के उपचार के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहा उन्होंने आज शाम दम तोड़ दिया। हाल ही में उनके पिता का भी स्वर्गवास हुआ है और दो दिन बाद उनकी तेरही का कार्यक्रम भी होना था, इसी बीच यह दुःखद खबर सामने आई है।
उनके शव को निजी एम्बुलेंस के माध्यम से मुलताई लाया जा रहा है संभवतः कल गुरुवार ही उनका अंतिम संस्कार होगा।ऐसी दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ है और भगवान से प्रार्थना करते है उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।

