अल्प बीमारी के बाद लोकतंत्र रक्षा सेनानी साहित्यकार श्री एनलाल जैन का निधन।
उनके सुपुत्र यवनिन्द्र जैन ने facebook पर उनकी फोटो शेयर करते हुए जानकारी साझा की जिसमे उन्हीने बताया कि "अल्प बीमारी के बाद आज रात्रि 10:40 पर बाबूजी ने हमारा साथ छोड़ दिया वे भोपाल में एक माह से स्वास्थ्य लाभ हेतु करुणा दीदी के यहां थे कल गुरुवार 9 तारीख को दोपहर 1:00 बजे मुलताई निज निवास से आप की अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी"
मुलताई नगर का गौरव और लोकतंत्र रक्षा सेनानी के निधन पर सभी ने शोक जताया है। हमदर्द न्यूज की ओर से हमारी सच्ची श्रधांजलि वीर सेनानी को।

