Satish Kaushik Death: नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक, 66 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। वो 66 साल के थे। उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। उनके दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने इमोशनल ट्वीट शेयर कर इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बॉलीवुड से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस एक्टर सतीश कौशिक अब नहीं रहे। उन्होंने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। उनके दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए ये दुखद जानकारी शेयर की है। वो एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रीन राइटर भी थे। उनकी मौत की खबर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
