मध्यप्रदेश में महिला कर्मचारी को मिलेंगे 7 दिन के एक्स्ट्रा Cl सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया बुधवार शाम ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिनों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि प्रदेश की सभी माताओं बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं माता बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरी जीवन का प्रमुख है मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण से प्रदेश और देश का उत्थान निहित है उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों को एनआईडी और लिफ्ट संस्थानों के माध्यम से आधुनिक डिजाइंस और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा ।
