ओलावृष्टि और बारिश ने किरकिरी कर दी इस राज्य के किसानों की होली 80 फ़ीसदी तक फसल बर्बाद
रंगों का त्यौहार होली इस बार मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बैरन हो गई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते मध्य प्रदेश के किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया किसानों के खेत में खड़ी लाई लाती फसल ओलावृष्टि से मुरझा गई है कई जगह पर फसल 80 फ़ीसदी तक खराब हो गई है भोपाल से सटे खजूरी कला गांव में बेमौसम बारिश के चलते किसानों की गेहूं की फसल तकरीबन खराब हो चुकी है किसान मुआवजा और फसल बीमा के भरोसे है सरकार से यही मांग कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें कम से कम लागत का पैसा मिल जाए किसानों का यह दर्द एमपी के अलग-अलग जिलों से सामने आ रहा है।
