बैतूल के स्थानीय अवकाश की हुई घोषणा, ताप्ती जन्मोत्सव पर नहीं होगा स्थानीय अवकाश।
बैतूल जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा कल 7 मार्च 2023 को बैतूल जिले के स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया कि मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल की अधिसूचना एवं सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग 2 अनुक्रमांक 4 के नियम 5 के अंतर्गत प्राधिकृत प्रावधानों के अनुसार अमरबीर सिंह बैंस कलेक्टर बैतूल वर्ष 2023 में बैतूल जिले के लिए निम्न अतिथियों को स्थानीय अवकाश घोषित करता हूं जिनमें सर्वप्रथम पहली बार 9 मार्च 2030 दिन गुरुवार को भाई दूज, 19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी एवं 13 नवंबर 2023 दिन सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन अर्थात गोवर्धन पूजा पर अवकाश की घोषणा की गई है यह अवकाश पूरे बैतूल संपूर्ण जिले में प्रभावी रहेंगे विगत 2 वर्षों में मुलताई में आयोजित होने वाले ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की जाती रही है लेकिन इस बार स्थानीय अवकाश की सूची में से ताप्ती जन्मोत्सव को बाहर कर दिया गया। ताप्ती जन्मोत्सव को स्थानीय अवकाश से बाहर करने से मां ताप्ती भक्तों एवं मुलताई नगर वासियों में रोष देखा जा रहा है। हालाकि ताप्ती जन्मोत्सव 4 जनवरी 2023 दिन रविवार को है इसी कारण इस दिन स्थानीय अवकास घोषित नहीं किया गया।
स्थानीय अवकाश में होली के बाद जिस भाई दूज के अवसर पर अवकाश की घोषणा की गई है बैतूल क्षेत्र में इस भाई दूज पर विशेष आयोजन नहीं होते हैं और यह बैतूल जिले में प्रचलित ही नहीं है।
होली भाई दूज
भाई दूज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। यह भाई-बहन के बीच स्नेह के बंधन को मजबूत करता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की द्वितीया को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है | भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। कुछ क्षेत्रों में होली भाई दूज काफी लोकप्रिय है, लेकिन यह त्योहार ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है। इस साल होली भाई दूज 9 मार्च 2023 को है।
