पंचवटी ढाबे के पीछे खेत में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
खबर मुलताई से । मुलताई नगर से सटी हुई ग्राम पंचायत कामथ में स्थित पंचवटी ढाबे के पीछे आज दिन शनिवार को दोपहर में करीब 3:00 बजे गणेश अडभूते के खेत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई । देखते ही देखते यह आग गेहूं की फसल में फैल गई और खेत में लगा गेहूं काफी हद तक जल गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और ग्राम सरपंच को दी गई जिसके बाद ग्राम सरपंच पति जीतू डाहरे, रामदास साहू, विजय पटेल ग्रामवासी मौके पर पहुंचे और फायर विकेट भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया फायर बिग्रेड पर तैनात चालक मनोज सिंह, विजय बड़घरे एवं भूपेंद्र राठौर ने बताया कि कामत के पंचवटी ढाबे के पीछे खेत में आग लगने की सूचना उन्हें मिली थी जिस पर मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया
