प्रभात पट्टन में आयोजित सामुहिक विवाह में दिखाई दी आदिवासी संस्कृति की झलक।
खबर मुलताई से मुलताई विधानसभा क्षेत्र के प्रभात पट्टन विकासखंड मुख्यालय पर आज दिन शनिवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र के वर-वधू का विवाह संपन्न हुआ इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के वर-वधू भी शामिल हुए वही विशेष तौर पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते आदिवासी समाज द्वारा सामूहिक विवाह में आदिवासी पद्धति से विवाह संपन्न कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था जिसके अंतर्गत आदिवासी पद्धति से विवाह संपन्न कराया गया वहीं विभाग के पूर्व दूल्हों की बारात के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा ढोल बाजे नगाड़े के साथ बारात निकाली गई जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रही और पूरे कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की एक अलग ही छटा देखने के लिए मिली।
