2 साल की बछिया के पैर रस्सी से बांधकर दुष्कर्म ,पशु क्रूरता का मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के रीवा में 2 साल की बछिया के साथ घिनौनी हरकत दुष्कर्म की वारदात हुई है,आरोपी बछिया के पैर बांधकर रात 11:00 बजे वारदात को अंजाम दे रहा था पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तलाश कर रही है मामला रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत ग्राम मलैगवा का है फरियादी ने हनुमना थाना जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है फरियादी राम बहादुर केवट ने बताया कि करीब 7:00 बजे शाम अपनी गाय की बछिया को घर के पीछे तरफ पेड़ से बांधकर थ्रेशर लगाने के लिए खेत चला गया था खेत से रात करीब 11:00 बजे थ्रेसर बंद करके वापस घर आया करेगा किस की 2 साल की गाय की बछिया के पैर रस्सी से बने थे और गांव का प्रभुनाथ केवल दुष्कर्म कर रहा था उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन धक्का देकर भाग गए पुलिस ने धारा 377 और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस कर मामले को जांच में लिया है
