महिलाओं को हजार रुपए महीना देगी सरकार सीएम शिवराज ने लांच की लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नारी शक्ति के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी मध्य प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरुआत भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम से मिली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से लाडली बहना योजना लॉन्च किए जाने के साथ ही इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक महिला का फॉर्म भरवाया और कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को लाडली बहना योजना की जानकारी भी दी जानकारी के मुताबिक जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया सीएम शिवराज ने इस अवसर पर लाडली बहना योजना पर बनी शार्ट फिल्में भी रिलीज की और योजना के ब्रोशर का भी विमोचन किया गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू करने का ऐलान किया था
5 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत
30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन
31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होंगी
10 जून 2023 योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा
हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंचेगी राशि।
