तुम्हारे पति की जमानत करवा देंगे महिला को लालच देकर मिलने के लिए बुलाया फिर किया गैंगरेप
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से एक महिला संघ गैंगरेप का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक महिला के पति की जमानत कराने का लालच देकर तीन लोगों ने उससे गैंगरेप किया पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामला सीहोर के बुधनी थाना क्षेत्र का है पीड़िता के मुताबिक नेशनल हाईवे 69 के पास मिडघाट सेक्शन में 3 लोगों ने उससे गैंगरेप किया उसने बताया कि उसका पति चोरी के मामले में होशंगाबाद जेल में बंद है वह लगातार पति की जमानत के लिए कोशिश कर रही थी कुछ दिन पहले उससे सलीम खान उर्फ बल्लू ने संपर्क किया और कहा कि वह उसके पति की जमानत करवा सकता है पीड़िता ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गई फिर उसने 2 दिन पहले उसे बरखेड़ा चलने के लिए कहा महिला राजी भी हो गई वह उसके साथ गाड़ी में बरखेड़ा जाने के लिए चल गई लेकिन सलीम ने मिड घाट के पास ही गाड़ी रोक दी वहां उसके दो और दोस्त भी मौजूद थे तीनों ने महिला के साथ गैंगरेप किया और फरार हो गए।
