Type Here to Get Search Results !

Sarfaraz Memon: इंदौर में सरफराज हिरासत में, NIA ने जारी किया था अलर्ट, आतंकी साजिश का आरोप

 Sarfaraz Memon: इंदौर में सरफराज हिरासत में, NIA ने जारी किया था अलर्ट, आतंकी साजिश का आरोप



Indore Crime News:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की गुप्त रिपोर्ट के आधार पर इंटेलिजेंस और पुलिस ने रविवार रात को इंदौर के चंदन नगर के सरफराज मेमन को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों को बताया गया था कि 12 साल हांगकांग में रहा सरफराज पाकिस्तान और चीन से आतंकी ट्रेनिंग लेकर आया है। भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में है। अब मुंबई का आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) सरफराज से पूछताछ करेगा।

एनआइए ने गुप्त इनपुट के बाद मुंबई पुलिस को मेमन के बारे में सूचना दी थी। एनआइए को जानकारी मिली थी कि वह मुंबई का रहने वाला है। मुंबई एटीएस हरकत में आई और इंदौर के इंटेलिजेंस डीसीपी रजत सकलेचा को बताया कि सरफराज मूलत: ग्रीन पार्क कालोनी (चंदन नगर) स्थित फातमा अपार्टमेंट का रहने वाला है। चंदन नगर थाना पुलिस पहुंची तो पहले उसके माता-पिता को हिरासत में लिया। देर रात वह स्वयं थाने पहुंच गया।

सरफराज पुत्र अहमद मेमन के बारे में रिपोर्ट मिली कि पाकिस्तान, चीन और हांगकांग से ट्रेनिंग लेकर भारत लौटने के बाद बड़ा हमला करने की फिराक में था। वह अक्सर अलग-अलग देशों में जाया करता है। कई राज्यों में उसके ठिकाने की भी सूचना है। एजेंसी ने जब सरफराज से पूछताछ की तो बताया कि बहन की ब्रेन हेमरेज से मौत होने के बाद मानसिक रूप से परेशान था। व्यवसाय के सिलसिले में वह हांगकांग चला गया था, वहां 12 साल रहा था।

वह 2007 के आसपास इंदौर के खजराना में भी रहा था। मकान बेचने के बाद ग्रीन पार्क कालोनी में आ गया था। पुलिस के पास वर्ष 2016 से पहले का उसके पासपोर्ट का रिकार्ड नहीं है। उसकी कुछ बातों पर अभी भी संदेह है। लिहाजा मुंबई एटीएस को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। बैंक खातों और फोन नबंरों की जांच चल रही है।

गृह मंत्री शाह का ट्विटर अकाउंट हैक करने में शामिल था सरफराज!

सरफराज को चंदननगर इलाके में गुप्त स्थान पर रखा गया है। वह अभी कुछ सवालों के जवाब स्पष्ट नहीं दे रहा है। पूछताछ में शामिल एक अफसर के मुताबिक वर्ष 2020 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट को हैक कर गंभीर बीमारी की अफवाह फैलाई गई थी। इस मामले में भी सरफराज शामिल रहा था। उसके विरुद्ध गुजरात में केस दर्ज हुआ था। हालांकि पुलिस केस की पुष्टि कर रही है। 

रहवासियों ने बताया- दस्तावेज लेने आता था सरफराज 

टीम जब फातमा अपार्टमेंट पहुंची तो वहां नीचे चौकीदार मिला। उसने बताया कि सरफराज यहां नहीं रहता है। वह कभी-कभी आता है। शादी के बाद से वह कहीं किराए के कमरे में रहता है, लेकिन उसके दस्तावेज डाक से आते हैं। उन्हें लेने के लिए जरूर आता है। यह भी नहीं पता कि वह करता क्या है और किन चीजों में शामिल है। वहां रहने वाले बच्चों ने बताया कि रविवार दोपहर 3-4 बजे हम बाहर क्रिकेट खेल रहे थे, तभी सरफराज कार से आया था, वापस कब चला गया हमें पता नहीं है। वहीं उसके फ्लैट के सामने रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि सरफराज शनिवार को दिखाई दिया था, लेकिन उसके बाद से वह नजर नहीं आया है, वहीं यह जानकारी भी मिली है कि उसकी मोबाइल दुकान भी है। विदेश से सस्ते दामों में मोबाइल खरीदकर यहां महंगे दामों पर बेचता है। वह कभी कोलकाता तो कभी मुंबई में रहता है। उनकी मां के निधन के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। इस बात से सरफराज और उसके दो भाई नाराज थे। सभी अलग-अलग जगहों पर रहते हैं।


पासपोर्ट में 15 बार चीन व हांगकांग जाने की एंट्री दर्ज

डीसीपी जोन-4 आरके सिंह और एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनव विश्वकर्मा ने सरफराज से पूछताछ की। उसने प्रारंभिक पूछताछ में हांगकांग में रहना स्वीकार किया। उसके पासपोर्ट में 15 बार चीन और हांगकांग जाने की एंट्री दर्ज है।


पूछताछ कर रहे हैं

पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि एनआइए की सूचना के बाद पुलिस ने संदेही सरफराज को हिरासत में लिया है। पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।


कथनों की जांच कर रहे

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के अनुसार, सरफराज ने बताया कि उसकी खजराना में दवा की दुकान है, लेकिन कुछ दिनों से बंद है। उसने हांगकांग में रहना कुबूला है। उसके कथनों की जांच की जा रही है। मंगलवार को मुंबई एटीएस भी पूछताछ करने इंदौर आएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad