मीडिया इलेवन क्रिकेट क्लब ने किया अपने नाम खिताब
क्रिकेट फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पहुंची श्रीमती सुहागवती सरयाम
प्रीतम सिंह की रिपोर्ट
तामिया विकासखंड के ग्राम पंचायत खपासानी के ग्राम केवलारी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मीडिया इलेवन केवलारी और सोल्जर आर्मी झिरपा के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला जिसमें सोल्जर आर्मी झिरपा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जिसमें 10 ओवरों में 99 रन का लक्ष्य रखा वही मीडिया 11 क्रिकेट क्लब केवलारी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवरों में ही 100 रन पूरे कर के जीत हासिल की जिसमें विजेता टीम को ₹15555 एवं सील्ड वही उपविजेता टीम को 7777 एवं शील्ड प्रदान किया गया मैन ऑफ द मैच विनर रहे राम साहब पटेल को इनाम दिया गया।
जिसमें क्रिकेट फाइनल मुकाबले के दिन मुख्य अतिथि श्रीमती सुहागवती सरयाम पुत्रवधू तेजी लाल सरेआम पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन, देवी सिंह उईके जनपद सदस्य महेश कुमार इनवाती सरपंच गायत्री देवी ब्रजभान शाह उईके होतीलाल वानबंसी कैलाश उईके बंशी लाल उईके पन्नालाल बानवंशी एवं बड़ी संख्या में आसपास गांव के ग्रामीण समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
