रेलवे पार्किंग में मिला बैंडिड रेसर सांप किया गया रेस्क्यू
आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे ज्ञानू सूर्यवंशी द्वारा रेलवे पार्किंग पर सांप दिखने की सुचना मोनू तायवाड़े को फोन पर दी गई जिसमें एक बैंडेड रेसर सांप को रेस्क्यू किया गया।
यह सांप बैंडेड रेसर सांप है और इसे धुड़ी नागिन के नाम से पुकारा जाता है। यह सांप बहुत सुन्दर होता हैं और यह बिना ज़हर वाला सांप होता हैं। इस के शरीर पर सफेद खडी लकीर होती हैं। इस का सर भी छोटा होता हैं और यह सांप औसतन 3 से 4 फीट के हो जाते हैं। यह सांप चूहों , मेंढक और चिड़ियों का शिकार करते हैं। यह सांप नाग की कॉपी करता है, नाग की तरह थोड़ा सा फन फैलाता हैं। इसे सुरक्षित पर्यावरण में रिलीज कर दिया गया है।
