मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में जमकर नाचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, किया कन्यादान।
मुलताई क्षेत्र के दुनावा में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार पहले बराती बने और बाद में घराती की भूमिका में नजर आए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाराती बनकर पहले बारात में जमकर डांस किया, उसके बाद घराती बनकर कन्याओं की ओर से दूल्हों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर राजा पवार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल हुए सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना का सभी लोग लाभ उठाएं एवं अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो ऐसा ही सब का प्रयास रहा। उन्होंने सभी दूल्हों से कहा कि सरकार की नजर के सामने आपकी शादी हो रही है अब हमारी बेटियों को ससुराल में कोई परेशानी नहीं आना चाहिए।वहीं उन्होंने बेटियों से कहा कि ससुराल को अपना घर मानकर उसे संवारने के लिए सभी काम करें। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष नान्हीं बाई डाहरे, नेता प्रतिपक्ष वर्षा गढेकर, जिला पंचायत सदस्य कंचन काश्लेकर, जनपद सदस्य बबिता हरेंद्र उपराले, ग्राम सरपंच नीलम पलाश कड़वे, मुलताई sdm राजनंदनी शर्मा, जनपद सीईओ मनीष शेंडे आदि उपस्थित रहे।
