अजिंक्य पाटील मित्र परिवार की तरफ से वरुड शहर मे हुआ छत्रपती शिवाजी महाराज के जयंती अवसर पर भव्य जेष्ठ नागरिक सम्मान
आजिक्य पाटिल मित्र परिवार के युवाओं ने किया समस्त छेत्र वासियों का जोरो शोरो से किया स्वागत सम्मान जय शिवाजी जय भवानी के नारे भी लगाए इस प्रगोराम में महिलाए भी सामिल हुई
प्रमोद बरदाहे की रिपोर्ट महाराष्ट्र से बरुड की खबर
वरूड_महाराष्ट्र अजिक्या राहुल राव पाटिल ने बताया कि
इस साल अनोखा कार्यक्रम छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती की निमित्यसे ज्येष्ठ नागरिक सन्मान सोहळा इस कार्यक्रम का आयोजन किया था जिन बडे बुजुर्गोका हमारे जीवन मे योगदान राहा है उन जेस्ट नागरिकोका सन्मान कारणा हमारा फर्ज बनता है ओर इसलिये अजिंक्य पाटील की नेतृत्वमे ये कार्यक्रम राखा गया था कार्यक्रम की वरूड शहर मे सभी तरफ चर्चा होरहि है क्यूकी सिर्फ २०/२५ उमरके युवायोने ये कार्यक्रम रखाथा और उनकी दिमागने हे कैसे खयाल आया इसलिये ये कार्यक्रम की चर्चा होरही है....उनके उज्वल भैविषको सबकी शुभकामनाये दिनांक 21/02/2023 मंगळवार
जागृत कॉलोनी महिला अर्बन सोसायटीके पास हनुमान मंदिर,वरूड
उपस्तित मान्यवर नगर परिषदके अधिकारी मा.प्रवीणजी मानकर साहेब पोलीस निरीक्षक मा.प्रदीपजी चौगावकर साहेब
प्रमुख उपस्तिती मा.डॉ.महेंद्रजी राऊत साहेब मा.डॉ.आशिषजी लोहे साहेब मा.मुनाभाइ तिवारी मा.तानाजी नाकट व आधी मान्यवर उपस्तित थे
