प्रभात पट्टन के शहीद स्मारक पर लग रहा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, नागरिकों में रोष।
प्रभात पट्टन से दुर्गेश सोने की रिपोर्ट
पट्टन के शहीद स्मारक पर असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार शराब की बोतल फेंकी जा रही है एवं अन्य अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसे लेकर पटट्न के लोगों में रोष व्याप्त है। पट्टन के लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन शहिद स्मारक की सुरक्षा करने में असमर्थ हैं, ऐसे में अब ग्रामीण द्वारा इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है एवं यहां पर जुआ सट्टा खेला जाता है। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस चौकी में भी की गई है,लेकिन अभी तक ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।शहीद स्मारक पर कुछ लोग गंदगी फैलाते हैं एवं शराब की बोतले तक फोड़ देते हैं। जिसको लेकर आक्रोश फैल रहा है एवं यह शहीदों का अपमान है। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई करना चाहिए।मंगलवार को इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं ग्रामीण द्वारा आंदोलन करने की बात भी कही है।
