जेसीबी से खोद कर निकाला जहरीला कोबरा सांप, एक सप्ताह से परेशान था परिवार।
मोनू तायवाडे की रिपोर्ट
Multai news। मुलताई में एक जहरीले सांप से परेशान परिवार ने घर के आंगन को खुदवाने के लिए ही जेसीबी भी बुलवा कर घर का आंगन खुदवा दिया,लेकिन साप पकड़ नहीं आ रहा था। इधर सर्पमित्र ने मौके पर पहुंचकर साप का रेस्क्यू किया है। जिससे घर के सदस्यों ने राहत की सास ली है। घर के लोगों ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से साप रोजाना आंगन में दिखाई दे रहा था,लेकिन इसे पकड़ने की कोशिश करने पर यह आंगन में छिप जाता था। सर्पमित्र मोनू तायवाड़े ने बताया कि मुलताई निवासी रामजी कड़वे के घर के आंगन में यह साँप बार-बार नजर आ रहा था। रामजी कड़वी दोबारा साप नजर आने पर जेसीबी बुलवाकर आंगन को खुदवाया गया,लेकिन फिर भी सांप पकड़ नहीं आया,तुरंत ही मोनू को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर मोनू ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पकड़ में आया साप एक स्पेकिटकल्ड कोबरा सांप है जो बहुत विषैला होता है। इसके काटने पर आदमी को समय पर उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत भी हो सकती है।
