मुलताई नपा अध्यक्ष सहित आप और बसपा के लोगो ने धामा कांग्रेस का हाथ।
राहुल पाटिल की रिपोर्ट
भोपाल - आज श्रीमती नीतू प्रहलाद सिंह परमार जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुलताई ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी माननीय कमलनाथ जी एवं विधायक माननीय सुखदेव पांसे जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की |
बुधवार सुबह लगभग 50 गाडिय़ों के काफिले के साथ बसपा जोन प्रभारी हेमंत वाईकर जी,आप पार्षद उम्मीदवार नीरजा लोधी जी, भीमसिंह चंदेल जी,सुनिल शर्मा जी भी कांग्रेस में शामिल हुए |
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने कहा कि मैं बजट सत्र छोड़कर अपने पड़ोसियों से मिलने आया हूं, श्री कमलनाथ जी ने सभी का कांग्रेस प्रदेश पर हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि मुलताई के विकास में अब कोई कमी नहीं होने दी जायेंगी |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक माननीय सुखदेव पांसे जी ने कहा कि प्रदेश की जनता अभी भी माननीय कमलनाथ जी के 14 महिने के कार्यकाल को याद करती हैं,कमलनाथ जी के कार्यकाल में मुलताई में ताप्ती न्यास बनाने जैसे अनेक पवित्र नगरी के विकास कार्य स्वीकृत किये थे जिसे भाजपा सरकार ने रोक कर पवित्र नगरी के साथ भेद-भाव किया हैं | आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता निकम्मी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करने वाली हैं |
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू प्रहलाद सिंह परमार जी ने कहा कि देश एवं प्रदेश की महिलाएं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई से त्रस्त हैं एवं पवित्र नगरी के विकास कार्यो में भाजपा नेताओं द्वारा लगातार रोड़े अटकाए जा रहे हैं | अब वे कांग्रेस में शामिल होकर विधायक श्री सुखदेव पांसे जी के साथ नगर विकास में सहयोग करेंगी |
इस अवसर पर कांग्रेस नेता कमल सोनी जी, संजय यादव जी, किशोर सिंह परिहार जी,सुमित शिवहरे जी,नितेश साहू जी,सुरेश पौनीकर जी,राजरानी परिहार जी,बंधू बारंगे जी,आशीष जैन जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे |
