राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गुरुचरण खरे चौरई पहुँचे रेस्ट हाउस में विभागीय बैठक की एवं थांवरी सरपंच के घर जाकर परिवार से मुलाक़ात की
अशोक आरसे की रिपोर्ट
चौरई :-अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गुरुचरण खरे का शासकीय दौरा चौरई में विभागीय बैठक रेस्ट हाउस में ली अधिकारी कर्मचारी को निर्देश दिए
ऐस सी विभाग प्रकोष्ट के सदस्यों की बैठक ली थांवरी सरपंच श्रीमती अल्पना सनत बेलवंशी को बधाई देने मेहगोरा पहुँचे ज्ञात होवे थांवरी पंचायत के ग्राम वासियो ने भव्य स्वागत किया एवं हाल चाल जाना इस अवसर पर
मुख्य रूप से पूर्व विधायक गम्भीर सिंह चौधरी हरिप्रसाद नागवंशी हरीनारायण शर्मा राकेश नागेश रवि सिंह चौधरी अश्मित चौधरी नारायण सिंह चौधरी ऋषि वर्मा संजय जावरे शिवकुमार बेलवंशी जबरसिंह वर्मा संतोष वर्मा शैलेश वर्मा कपिल वर्मा दशरथ चंद्रवंशी अभिजीत सोनटक्के मिलन चंद्रवंशी एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे
