मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा मे समापन समारोह पर शामिल होंगे माखनसिंह चौहान
दिनांक 5 को पवित्र नगरी मुलताई मे मध्यप्रदेश तीर्थ क्षेत्र एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष( कैबिनेट मंत्री दर्जा मध्यप्रदेश शासन)श्री माखन सिहजी चौहान का प्रवास है जिसमें वे पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में यात्रियों का सम्मान एवं तदुपरांत पवित्र नगरी में प्रशासनिक एवं ताप्ती पर कार्य करनेवाले कार्यकर्ताओं ,ताप्ती ट्रस्ट से स्थानीय सर्किट हाउस पर बैठक करेंगे तथा मां ताप्ती तट क्षेत्र पर विकास योजना के लिए चर्चा भी करेंगे अभी वर्तमान में महाकाल लोक के विकास का भी काम माखनसिंह जी देख रहे हैश्रीमाखनसिंह जी वरिष्ठ भाजपा नेता है एवं पूर्व संगठन महामंत्री रहे है
