मुलताई विधानसभा के विधायक सुखदेव पांसे ने हरदोली बांध के डूब में आने वाले कृषकों की मुआवजा की मांग विधान सभा में उठाई |
मुलताई - हरदोली बांध बन जाने के बाद भी कुछ किसानों को अभी तक मुआवजा नही मिला हैं | इस संबंध में गत दिनों पीडि़त किसानों ने विधायक सुखदेव पांसे से मिलकर मुआवजा दिलाने हेतु आवेदन दिया था |
इसे लेकर विधायक श्री सुखदेव पांसे ने विधान सभा में अपने प्रश्र कमांक 1359 दिनांक 3 मार्च 2023 को नगरीय प्रशासन मंत्री से पूछा था कि कितने लोगों को मुआवजे की राशि दिया जाना शेष हैं, तथा क्या नही दी जा रही हैं | कृषक धर्मराज कवडक़र,सूर्यभान पुत्र मानिकराव एवं संपतराव पुत्र सुजोबा को भी अभी तक मुआवजा क्यों नही दिया गया |
इसके जवाब में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया कि 60 में से 54 कृषकों को मुआवजा वितरित कर दिया गया हैं शेष 6 कृषकों द्वारा संबंधित दस्तावेज बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड, निर्वाचन परिचय पत्र आदि अनुविभागीय कार्यालय एवं भू-अर्जन कार्यालय में जमा नही किये गये है इसके कारण नही दी गई हैं | धर्मराज, सूर्यभान एवं संपतराव के प्रकरण में नगरी पालिका द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारियों को सीमांकन हेतु प्रकरण भेजा गया हैं | औपचारिकता पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र ही मुआवजा वितरण किया जायेगा |
