ग्राम पंचायत मालेगांव में स्वीकृत हुआ विधायक निधि से मंच और मंदिर
राहुल पाटील की रिपोर्ट
प्रभात पट्टन के ग्राम पंचायत मालेगांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक सुखदेव पांसे द्वारा ग्राम पंचायत मालेगांव के लिए मंदिर एवम् मंच निर्माण के लिए 200000 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई थीं। जिसका आज दिनांक 10/3/2023 को छत का कार्य पुरा किया गया इस कार्य के लिए जुझारू नेता आदिवासी प्रकोप के ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण कुमरे के द्वारा अथक प्रयास के बाद यह निर्माण कार्य पूरा किया गया ।
जिसमे उपस्थित पूर्व सरपंच सुरेंद्र परते कैलाश प्रवीण कुमरे ,दीपक कवटेती अन्य ग्रामीण उपस्थित व कार्य पुरा किया गया ।

