साहू समाज की आराध्य माता कर्मा देवी का 1007वां जन्मोत्सव मनाने नागदेव मंदिर मुलताई में बैठक का हुआ आयोजन
खबर मुलताई से । मुलताई नगर के नेहरू वार्ड स्थित नागदेव मंदिर में मां कर्मा महिला जागृति मंच साहू समाज की महिलाओं द्वारा मां कर्मा जन्मोत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 18 मार्च दिन शनिवार को मां कर्मा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। साहू समाज के प्रकाश साहू ने बताया कि 18 मार्च को महावीर वार्ड नवयुवक बजरंग अखाड़ा प्रांगण में माता कर्मा जन्मोत्सव साहू समाज मुलताई द्वारा मनाया जाएगा । इस अवसर पर सुबह 10:00 बजे अखाड़े से कलश यात्रा शीतला माता मंदिर तक जाएगी एवं अखाड़ा प्रांगण में शाम 5:00 बजे सुंदरकांड पाठ शाम 7:30 बजे पंडित नरेंद्र शर्मा महाराज जी के मुखारविंद से माता कर्मा की कथा तत्पश्चात महा आरती और रात्रि 8:30 बजे से प्रसादी वितरण किया जाएगा।
बैठक में माता कर्मा जन्म उत्सव को लेकर विभिन्न दायित्व भी सौंपा गए साहू समाज की महिलाओं ने बैठक में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी ली वह भव्य रुप से माता कर्मा का जन्म उत्सव मनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर साहू समाज की महिलाओं ने कुरीतियां मिटाने एकजुट रहने का संकल्प भी लिया।
बैठक में साहू समाज के प्रकाश साहू कैलाश साहू गजेंद्र साहू , डोमा डोहरे, गोपाल साहू योगेश साहू, अखिलेश फुलवार दुलीचंद डोहरे गगन साहू संजू साहू , महिला मंडल से संगीता साहू छाया साहू लता साहू लक्ष्मी साहू कौशल्या साहू पार्षद वंदना नितेश साहू कृष्णा साहू पुष्पा साहू उमा कोल्हे उमा दियावार उमा साहू कविता साहू भागीरथी साहू कीर्ति साहू दीपा साहू सविता साहू सरिता साहू कोमल साहू वंदना धुर्वे हीरावती धुर्वे लता प्रजापति संगीता साहू मुन्नी साहू आदि उपस्थित रहे।
