Haryana news:- स्पा (spa)सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यपार का धंधा, फर्जी ग्राहक भेज पुलिस ने पांच को पकड़ा
शहर थाना पुलिस को बुधवार देर शाम को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड पर गोल्डन के नाम से स्पा सेंटर चल रहा है, वहां स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। इस पर शहर थाना पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को स्पा पर फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा।
जींद में सफीदों रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर बुधवार रात पुलिस ने छापेमारी कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को काबू किया है। स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृति का धंधा चल रहा था। शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वेश्यावृत्ति एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।शहर थाना पुलिस को बुधवार देर शाम को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड पर गोल्डन के नाम से स्पा सेंटर चल रहा है, वहां स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। इस पर शहर थाना पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को स्पा पर फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। पुलिसकर्मी ने वहां बैठे व्यक्ति से बातचीत और बात फाइनल होते ही पुलिसकर्मी ने टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद शहर पुलिस ने छापेमारी की, जहां पर दो महिलाओं सहित पांच लोग संदिग्ध हालत में पाए गए।शहर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर से हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सौरभ, कौशिक नगर निवासी संदीप, दुर्गा कालोनी निवासी उमेद, दिल्ली की रोहिणी निवासी एक महिला और करनाल के रामगढ़ की एक महिला को किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वेश्यावृत्ति एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
