राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम अंतर्गत मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया शिविर
खबर मुलताई से मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ अभिनव शुक्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम अंतर्गत आज 3 मार्च दिन शुक्रवार को विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुलताई ब्लॉक से आए हुए 112 श्रवण समस्या से ग्रसित लोगों का उपचार किया गया। शिविर के अवसर पर मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रवण समस्या से ग्रसित लोग उपचार कराने बड़ी संख्या में पहुंचे जहां पर डॉक्टर द्वारा उनका उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई और उन्हें सावधानियां बरतने के लिए भी समझाइश दी गई।

