Digvijay Singh के विंध्य दौरे पर बीजेपी ने लिए मजे, बताया खुद कांग्रेस उनके लिए क्या बोलती है
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh Car Accident) कल से कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं. एक तरफ उनकी गाड़ी से हुए एक्सीडेंट के कारण दूसरी तरफ उनके विंध्य दौरे को लेकर. इस दौरे पर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी (BJP)ने दिग्गी के दौरे को अपने लिए शुभ बताया है. भाजपा का कहना है कि दिग्गी सिमी और पीएफआई को साथ लेकर चलते हैं, लेकिन शिवराज ने बड़े बड़ो को निपटाया है.
