मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक श्री सुखदेव पांसे जी ने पंचायत सचिवों की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति का विधान सभा में मुद्दा उठाया
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुखदेव पांसे जी ने बैतूल जिले में पंचायत सचिवों की मृत्यु उपरांत उनकी अनुकंपा नियुक्ति का विधान सभा में मुद्दा उठाया |
श्री सुखदेव पांसे जी ने अपने प्रश्र क्रमांक 454 के माध्यम से पूछा कि बैतूल जिले मेें कितने पंचायात सचिवों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई तथा कितने प्रकरणों में नियुक्ति किया जाना शेष हैं एवं क्यों हैं तथा इन्हें कब तक भरा जायेंगा |
इसके जवाब में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा बताया गया कि बैतूल जिले में 5 व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई एवं 32 आवेदन लंबित हैं | इन आवेदनों में पद उपलब्ध नहीं होने एवं वांछित योग्यता के अभाव में प्रकरण लंबित हैं जिनकी सूची उपलब्ध कराई गई हैं | संबंधित संवर्ग के पद रिक्त होने पर एवं वांछित योग्यता हासिल करने के उपरांत अनुकंपा नियुक्ति की जा सकेंगी |
