Type Here to Get Search Results !

कृषि के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ग्रामोदय विवि के प्रतिभाशाली कृषि के छात्र चंचलेश यदुवंशी को मिला यंग प्रोफेशनल का अवाॅर्ड

 कृषि के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ग्रामोदय विवि के प्रतिभाशाली  कृषि के छात्र चंचलेश यदुवंशी को मिला यंग प्रोफेशनल का अवाॅर्ड 




Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।

चित्रकुट।  बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के एक छोटे से गांव मांडई के लघु किसान उमेश यदुवंशी के पुत्र चंचलेश यदुवंशी (युवा समाजसेवी) को महात्मा गांधी चित्रकुट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकुट में दो दिवसीय कृषि तकनीकी प्राकृतिक खेती और वैश्विक खाद्य विपणन नीति विषयों को लेकर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में  किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन कमल पटेल ने यंग प्रोफेशनल अवाॅर्ड से सम्मानित किया। कड़ी मेहनत से पढाई के साथ सामाजिक कार्यो और समाज सेवा के लिए ग्रामोदय के विद्यार्थी चंचलेश का सुपरिचित नाम है। श्री चंचलेश यदुवंशी प्रतिवर्ष महात्मा गांधी चित्रकुट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होने वाली अॉफलाईन कृषि काउंसिलिंग में मध्य प्रदेश के दुर - दराज जिलों से आने वाले जरूरत मंद कृषि विधार्थी और उनके अभिभावकों के लिए नि: स्वार्थ भाव से रहने एवं भोजन की व्यवस्था करते हैं। कोरोना काल में अपने गृह क्षेत्र के आस पास के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ,गरीब,असहाय,व ज़रूरतमंद लोगों को नि:शुल्क मास्क बांटकर सुर्खियों में आये थे। चित्रकूट क्षेत्र के आसपास की गरीब बस्तियों में गरीब बच्चों को खाने के खाद्य पैकेट भी बांट चुकें है। उन्होंने अपनी इस सफलता में अपनी खुद की लगन और अपने माता पिता भाई एवं गुरू जनों  की सराहना की। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा, कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. डी  पी राय, कृषि संकाय के प्राध्यापकों,कर्मचारियों, कृषि विधार्थीओ ने  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad