Type Here to Get Search Results !

नागपुर में आयोजित Amedkrite influencer Meet में We love baba saheb के संचालक सुरेश पासवान को किया गया सम्मानित

 नागपुर में आयोजित Amedkrite influencer Meet में We love baba saheb के संचालक सुरेश पासवान को किया गया सम्मानित।



खबर नागपुर से। महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में आज दिन रविवार 26 फरवरी को देश की पहली अंबेडकराइट इनफ्लुएंसर मीट (Amedkrite influencer Meet) का आयोजन किया गया। जिसमें नागपुर शहर में पूरे देश भर से आए हुए युटयुबर्स (youtubers) इकट्ठा हुए। यह आयोजन ब्लूबर्ड (Blue Birds) संस्था के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश भर से अंबेडकराइट यूट्यूबरो ने इस मीट में हिस्सा लिया। इस अवसर पर वि लव बाबा साहब (we love baba saheb) के संचालक सुरेश कुमार को सम्मानित किया गया। मध्य भारत में यह पहला प्रयास है जब देश भर के अंबेडकराइट युटयुबर्स को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि इसके पहले भी इस तरह के कई आयोजन देश की राजधानी दिल्ली (delhi) में हो चुके हैं, लेकिन मध्य भारत में इस तरह का यह पहला आयोजन है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad