पट्टन के बाद सर्राई में जंगली जानवर ने मवेशी को बनाया अपना शिकार।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
प्रभात पट्टन के बाद अब सरई में वन्य प्राणी की दहशत से ग्रामीण परेशान है। पटट्न में बैल का शिकार करने के बाद अब सरई में भी एक गाय का शिकार वन्य प्राणी द्वारा किया गया है।
छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम सरई में बीती रात्रि वन्य प्राणी ने गाय का शिकार कर लिया है जिससे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वही किसानों में भय व्याप्त है। गांव के जगदीश सूर्यवंशी ने बताया कि विगत रात्रि किसी वन्य प्राणीद्वारा गांव की ही बिजौला श्रीराम सिरसाम की गाय को शिकार बना लिया गया। बिजौला ने बताया कि शिकार रात में किया गया जहां कुत्तों के भोकने की भी आवाज आई थी। सुबह देखा तो गाय मृत अवस्था में पड़ी हुई थी तथा वन्य प्राणी के शिकार के निशान भी गाय के शो पर मौजूद थे। ग्रामीण जगदीश सूर्यवंशी ने बताया कि वन्य प्राणी द्वारा शिकार की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। गौरतलब है कि विगत दिनों प्रभात पट्टन में भी एक मवेशी का शिकार वन्य प्राणी द्वारा किया गया लेकिन वन विभाग द्वारा किस वन्य प्राणी ने शिकार किया इसकी पुष्टि नहीं की गई। फिलहाल लगातार हो रहे मवेशियों पर हमले से यह साफ है कि क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सक्रियता अचानक बढ़ गई है।
