पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, महिला की मौत, उसका पति और दो साल का बेटा गंभीर
शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कौआ सरई में एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार उसके पति और दो साल के बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं।
शहडोल जिले के जयसिंहनगर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कौआ सरई के पास शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कार में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही कार में बैठे महिला के पति एवं दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी45-एई-2444 में सवार अवधेश मिश्रा अपनी पत्नी प्रियंका पांडे एवं दो साल के बेटे मंगलम मिश्रा के साथ उत्तरप्रदेश से शहडोल आ रहे थे। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कौआ सरई में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सहायक उप निरीक्षक महेंद्र बागरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अवधेश एवं उनके बेटे मंगलम मिश्रा को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया ।
