मुलताई में जयपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज पर आज भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना।
श्रीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
आज दिन रविवार को मुलताई स्टेशन पर जयपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के पहले स्टॉपेज के अवसर पर भाजपा नेताओं ने स्टेशन पर पहुंच कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई और बैतूल जिले के सांसद डीडी उईके और रेल मंत्री अश्विनी कुमार का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री कमलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, मुलताई मंडल अध्यक्ष गणेश साहू नेता प्रतिपक्ष वर्षा गढ़ेकर सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला पूर्व नप अध्यक्ष डॉक्टर जिए बारस्कर पार्षद शिल्पा शर्मा , कुसुम पवार, रितेश व्यास, जयदीप ठाकरे, युवा मंडल अध्यक्ष निखिल जैन महिला मंडल अध्यक्ष सुधा परमार, बब्बल सेवतकर, डीके कालभोर, विधि प्रकोष्ठ विधानसभा प्रभारी श्यामसिंह रघुवंशी, उत्तम बोड़खे, जगदीश पवार, गौरी सूर्यवंशी, सोनम पहाड़े, ज्योति साहू, सौरभ शर्मा, कैलाश तायवाड़े, रवि पिपले, अभिषेक खंडेलवाल, अंचल भार्गव, सौरभ दुबे, श्यामू ढोमने, आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
