मुलताई विधानसभा के विधायक श्री सुखदेव पांसे जी ने सुखाखेड़ी एवं सोंडिया बांध की नहरों से पानी लीकेज का मुद्दा उठाया
राहुल पाटील की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक श्री सुखदेव पांसे जी ने ग्राम सुखाखेड़ी एवं ग्राम सोंडिया बांध के कच्ची नहर होने से अधिकांश पानी व्यर्थ बह जाने का मुद्दा विधान सभा में उठाया |
ज्ञात हैं ग्राम सुखाखेड़ी एवं सोंडिया के कृषकों ने श्री सुखदेव पांसे जी से मिलकर बताया था उनके ग्राम में जो बांध हैं,उसकी नहरे खराब हैं जिससे पानी छोडऩे पर आधा पानी ही सिंचाई हेतु मिल पाता हैं,शेष पानी बेकार हो जाता हैं अत: इसमें सुधार करवाया जाये |
श्री सुखदेव पांसे जी ने इस प्रश्र को विधान सभा में उठाया जल संसाधन मंत्री ने विधायक श्री सुखदेव पांसे जी के प्रश्र क्रमांक 873 के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि इस हेतु नहरों के पक्का (लाइनिंग) का कार्य कराया जायेंगा | मुख्य अभियंता,जल संसाधन, नर्मदापुरम द्वारा प्राक्कलन में कुछ तकनीकि कमिया बताई हैं जिसमें सुधार कर कार्य करवाया जायेंगा |
कृषकों के हित में क्षेत्र की सिंचाई क्षमता बढ़ाने का निरंतर प्रयास करने वाले विधायक श्री सुखदेव पांसे जी ने बताया कि गांगई, घाटपिपरिया (का शेष कार्य) तथा लिहदा जलाशय का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जावेंगा एवं रिधोरा,सिरकुंड जलाशय की निविदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं | इसके अतिरिक्त देवरी, कान्हाबघोली, भैसादण्ड,एवं राखीढाना जलाशय का निर्माण शीघ्र किया जायेंगा |
