कमल नागले के नेतृत्व में प्रभात पट्टन में महंगाई के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन।
पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक मा. सुखदेव पांसे जी के आह्वान पर विधानसभा प्रभारी कमल नागले के नेतृत्व में तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विजय देशमुख, कांग्रेस सेवादल ब्लांक अध्यक्ष विजय बंजारे, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष (सभी विंग) एवं सभी सम्माननीय कार्यकर्ता के तत्वाधान में साथ ही महिलाओं एवं किसानों के सम्मान में विशाल रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें हम 50/- बड़ी हुई गैस पर एवं कई ज्वलंत मुद्दों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस धरना प्रदर्शन में जिले के शीर्ष नेतृत्व जिला अध्यक्ष मा. हेमन्त वागद्रे जी, अरुण गोठी जी, नवनीत मालवीय जी, अनुराग मिश्रा जी, भोला कांति जी भी धरने मे उपस्थित होकर धरने को संबोधित करेंगे।
इसीलिए जनता जनार्दन से अपील है कि आप सभी प्रभात पट्टन बस स्टैंड पर दिनांक 04/03/2023 दिन शनिवार समय 11:00 एकत्रित होकर महीलाओं तथा किसानों पर हो रहे अत्याचार का पूरजोर विरोध प्रदर्शन कर SDM मेडम को ज्ञापन सौंपने में अपनी उपस्थिति दर्ज करे।
