लक्ष्मी नारायण मंदिर में अपना ध्यान पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन, छिंदवाड़ा एवं जबलपुर से आए हुए साधकों ने दी जानकारी
गुलाब हजारे की रिपोर्ट
खबर मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में ताप्ती तट पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज दिन शनिवार को शाम 5:00 बजे अपना ध्यान योग पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ इस अवसर पर छिंदवाड़ा एवं जबलपुर से आए हुए साधकों ने अपना ध्यान योग पद्धति से संगोष्ठी में आए हुए लोगों को अवगत कराया और उन्होंने बताया कि मन को शक्तिशाली किस तरह से बनाया जा सकता है और इसकी विधा क्या है इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने सभी का मार्गदर्शन किया इस अवसर पर मुलताई के पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, संजय अग्रवाल, राजेश पाठक, रेखा शिवहरे, रामदास देशमुख, देवेंद्र जैन, ओपी अग्रवाल, अनिल मानकर, मोनू खंडेलवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
