ग्राम टेमझिरा खेत में बने मकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
मुलताई से गुलाब हजारे की रिपोर्ट
खबर मुलताई से मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमझीरा में आज दिन बुधवार को दोपहर में अचानक खेत में बने एक मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, बताया जा रहा है कि यह आग चंद्र किशोर नरवरे के खेत में बने मकान में लगी है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीण और फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा। प्राप्त जानकारी अनुसार गुलाब हजारे ने बताया की टेमझिरा ब निवासी चंद्र किशोर नरवरे के खेत में बने मकान में ढाई सौ नग पाइप 5 एचपी की मोटर, लोहे की 60 नग सीट, सीमेंट की 30 नग सीट करीब ₹10000 के केवल 2 ट्राली गेहूं का भूसा, 2 बोरा सोयाबीन एवं जलाऊ लकड़ी आदि रखी हुई थी जिनकी कीमत करीब ₹200000 बताई जा रही है का नुकसान हुआ है आग किन कारणों से लगी फिलहाल इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।
