मुलताई से शुरू हुई मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पद यात्रा 63 दिन का सफर तय कर पहुंची ग्राम बाड़ेगांव
खबर मुलताई से। मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई से 2 जनवरी 2023 को शुरू हुई मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा अपने 63 दिनों का सफर तय करते हुए मां ताप्ती संगम स्थल गुजरात सूरत डुमस से मां ताप्ती की परिक्रमा करते हुए वापस मुलताई की ओर पहुंच रही है, आज सुबह संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा ग्राम गुड़ी बारहवीं से शुरू होकर दोपहर में ग्राम पौनी पहुंची, जहां पर दोपहर विश्राम एवं भोजन के बाद पदयात्रा आज रात्रि विश्राम के लिए ग्राम बाड़ेगांव पहुंची जहां पर ग्राम वासियों द्वारा मा ताप्ती संपूर्ण पदयात्रा में शामिल समस्त पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।
