Type Here to Get Search Results !

IIT Mumbai के Exposure visits के लिए मुलताई सीएम राइस स्कूल के 3 छात्रों का हुआ चयन।

 IIT Mumbai के Exposure visits के लिए मुलताई सीएम राइस स्कूल के 3 छात्रों का हुआ चयन।

श्रीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट 


Multai news. 2 मार्च से 5 मार्च तक एक्स्पोज़र भ्रमण आई आई टी मुम्बई हेतु सी एम् राइज एक्सलेंस के तीन छात्रों का चयन। समग्र शिक्षा अभियान सेकेण्डरी एजूकेशन मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक/साशिअ/सेके, एजुकेशन/11/वि, एक्स,भ्र,/मुम्बई/2003/32भोपाल 27फरवरी  खेल शिक्षक महेश खत्री ने बताया कि सीएम राइज एक्सलेंस स्कूल मुल्ताई के 3छात्र यश कैलाशसिग रधुवंशी,सागर भाउराव अमरते,समीर विजय बघेल का चयन उक्त भ्रमण हेतु हुआ है।15जिलो से उक्त भ्रमण हेतु 66छात्र जो कक्षा 11 में अध्ययन रत है भ्रमण हेतु चयनित है। सरकार की योजनाओं के अंतर्गत यह छात्र मुम्बई में मुम्बई आई आई टी का भ्रमण करेंगे और भ्रमण के दौरान अपने अनुभव नोटबुक में लिखकर अन्य छात्रों को लाभान्वित करेंगे।सी एम् राइज एक्सलेंस स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री संदीप गणेशे इन छात्रों के चयन पर बधाइयां दी और बताया कि जिले में सबसे ज्यादा छात्र सी एम् राइज एक्सलेंस स्कूल मुल्ताई से चयनित हुये है। इस अवसर पर श्री सी एस साहू,ब्रजमोहन अग्रवाल, रामप्रसाद सूर्यवंशी, देवकुमार दुबे, ओमकार सिंह सिसोदिया,दीपक उपराले आदि शिक्षक उपस्थित थे। उक्त छात्रों को श्री दीपक उपरालेजी के नेतृत्व में भोपाल भेजा जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad