बड़ा हादसा : परीक्षा दिलाने जा रहे बाइक सवार की महिंद्रा शोरूम के सामने सड़क हादसे में हुई मौत।
Multai accident news. नगर में बैतूल रोड क्षेत्र में महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के सामने परमंडल से मुलताई की ओर आ रहा बाइक चालक की बाइक मार्ग पर आगे चल रहे ऑटो से टकरा गई। बाइक टकराने से बाइक चालक और पीछे सवार उसका साथी छात्र मार्ग पर गिर गए। इसी दौरान मुलताई की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
बुधवार सुबह ग्राम हेटी निवासी मलखान साहू 22 साल अपने रिश्तेदार छात्र हरीश साहू को कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए बाइक पर सवार कर मुलताई के स्कूल में आ रहा था । सुबह 8:45 के दरमियान पुराने हाईवे पर महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के सामने बाइक आगे जा रहे ऑटो से टकरा गई और मलखान और हरीश बाइक समेत मार्ग पर गिर गए।इसी दौरान मार्ग से जा रहे ट्रक का पहिया मलखान के सिर को रौंदते हुए निकल गया। जिसके चलते मलखान की मौके पर मौत हो गई ।वही हरीश को हल्की चोट आई। दुर्घटना की सूचना पर डायल हंड्रेड वाहन मौके पर पहुंचा।और निजी एंबुलेंस से मलखान के शव को सरकारी अस्पताल लाया गया
