गाय से टकराई बाइक, एक युवक की मौके पर हुई मौत, दो घायल, मासोद की घटना।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
मुलताई क्षेत्र के मासोद में पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक एक गाय से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें मुलताई के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां से उन्हें बैतूल रेफर किया जा रहा है,बताया जा रहा है कि बाइक के सामने अचानक ही गाय आ गई, जिससे दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक और बाइक पर सवार अन्य लोग मुलताई में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई।
झल्लार के नकटीढाना निवासी राजू पुत्र किशोरी बावने (32 साल), चंद्रकला पति छोटू विश्वकर्मा (32 साल) एवं छोटू पुत्र मदन विश्वकर्मा (40 साल) बाइक पर सवार होकर भैंसदही से मुलताई की ओर शादी में शामिल होने आ रहे थे, लेकिन मासोद के पास बाइक के सामने अचानक गाय आ जाने से दुर्घटना हो गई। जिससे मौके पर ही राजू की मौत हो गई है,वहीं चंद्रकला और छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मुलताई के बाद बैतूल रेफर किया गया है।
